यूपीटीईटी परीक्षा 8 जनवरी, 2020 को प्रदेश में स्थापित 3 हजार 49 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। 16 लाख 50 हजार उम्मीदवारों ने यूपीटीईटी 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से करीब 15 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपीटीईटी की पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी।
पहली पाली के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 10 लाख 80 हजार उम्मीदवारों में से 9 लाख 90 हजार परीक्षा में शामिल हुए थे। दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 5 लाख 70 हजार उम्मीदवारों में से 5 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे। प्रारंभिक आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने दावों के साथ आपत्तियां उठा सकते हैं।