उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का आयोजन 8 जनवरी 2020 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस यूपीटीईटी 2019 एग्जाम का आयोजन पहले 22 दिसंबर 2019 को किया जाना था। लेकिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर यूपी में चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एग्जाम को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था। हालांकि 8 दिसंबर को होने वाली यूपीटेट 2019 परीक्षा की कई अनाधिकारिक आंसर की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उम्मीदवारों को सलाह है कि इन आंसर की को डाउनलोड करने से बचें और ऑफिशियल आंसर की जारी होने का इंतजार करें।
यूपीटेट 2019 आंसर की के 14 जनवरी को जारी होने के बाद उम्मीदवार आंसर की में दिए गए गलत उत्तर के खिलाफ आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे। यूपीटीईटी 2019 आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी 2020 है। 31 जनवरी 2020 को यूपीटेट फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। फाइनल आंसर की के आधार पर यूपीटीईटी 2019 का रिजल्ट 7 फरवरी 2020 को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के 1 महीने की भीतर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को टेट सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।