UPSSSC Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 672
पद का नाम
-Marketing Inspector : 194
-Supply Inspector : 151
-Executive Officer : 107
-Assistant Consolidation Officer/ Assistant Rectification Officer : 94
-Assistant Garden Inspector : 89
-Additional District Information Officer : 11
-Revenue Officer : 26
UPSSSC Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से intermediate या Class 12 कर रखी हो। और अधिक पात्रता की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस का अध्ययन कर सकते हैं।
UPSSSC Recruitment 2019 : उम्र सीमा
इन पदों के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है।
UPSSSC Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिर साक्षात्कार के आधार पर होगा।
UPSSSC Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘Applicant Segment’ लिंक पर क्लिक करें
-‘Candidate registration’ लिंक पर क्लिक करें
-लिंक पर क्लिक करने के बाद UPSSSC Recruitment 2019 विज्ञापन खुलेगा
-दी गई स्पेस में मांगी गई सभी जानकारियां भरें
-स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए नंबर को सेव कर लें
-फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को अपलोड करें
-डिक्लेरेशन फॉर्म पर सहमत पर क्लिक करने के बाद सबमिट करें
आवेदन शुल्क
-सामान्य वर्ग : 225 रुपए
-ओबीसी : 225 रुपए
-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 101 रुपए
-दिव्यांग : 25 रुपए
जरुरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 30 जनवरी, 2019
-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 फरवरी, 2019