scriptUPSC ने Engineering Service (Mains) admit card 2019 जारी किए, ऐसे करें डाउनलोड | UPSC releases Engineering Service Mains admit card 2019 | Patrika News
जॉब्स

UPSC ने Engineering Service (Mains) admit card 2019 जारी किए, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC ESE Mains 2019

Jun 09, 2019 / 11:29 am

जमील खान

UPSC

UPSC ESE Mains Exam 2019

UPSC ESE Mains 2019 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (Engineering Services Examination) Mains 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार UPSC Engineering Service (Mains) Exam 2019 में शामिल होंगे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC ESE Mains 2019 : परीक्षा तारीख
UPSC की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, Engineering Service Main Exam 2019 30 जून, 2019 को आयोजित होगी।

UPSC ESE Mains 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर UPSC Engineering Services (Main) Examination 2019 Admit Card लिंक पर क्लिक करें

-‘By Registration Id’ या ‘By Roll Number’ के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

-मांगी गई जानकारियां भरने के बाद सबमिट करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

UPSC Engineering Service Exam 2019 : चयन प्रक्रिया
परीक्षा निम्नलिखित योजना के तहत आयोजित की जाएगी :

स्टेज 1 : स्टेज 2 के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए Engineering Services (Preliminary/Stage-I) Examination (Objective Type Papers), Engineering Services (Mains/Stage-II) Examination

स्टेज 2 : Engineering Services (Mains/Stage-II) Examination (Conventional Type Papers)

स्टेज 3 : Personality Test (व्यक्तित्व परीक्षा)

UPSC ESE Mains Exam 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
-कुल पद : 581 पद (लगभग) (Approximately)

पद का नाम
-सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)

-मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)

-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)

-इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग (Electronics and Telecommunication Engineering)

Hindi News / Education News / Jobs / UPSC ने Engineering Service (Mains) admit card 2019 जारी किए, ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो