उम्मीदवारों को 4 अक्टूबर को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद इंटरव्यू राउंड होगा। चयनित उम्मीदवारों को दो सालों के लिए नई दिल्ली में तैनाती दी जाएगी। हालांकि, उन्हें बाद में भारत में कहीं भी भेजा सकेगा। उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
UPSC Accounts Officer & other posts : सैलरेी
-उम्मीदवारों का चयन level-8 in the Pay Matrix as per 7th CPC under the General Central Service Group ‘B’, Non-Ministerial में किया जाएगा।
UPSC special recruitment : परीक्षा पैटर्न
परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। सभी प्रश्नों के समान अंक होंगे। परीक्षा दो घंटे की होगी और प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।