scriptUPSC Recruitment 2020 : सांइटिफिक ऑफिसर, लेक्चरर और अन्य पदों के लिए निकली भर्ती | UPSC Recruitment 2020 : Apply for 24 posts till 27 August | Patrika News
जॉब्स

UPSC Recruitment 2020 : सांइटिफिक ऑफिसर, लेक्चरर और अन्य पदों के लिए निकली भर्ती

UPSC Recruitment 2020 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (यूपीएससी) (UPSC) ने इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूपीएससी भर्ती (UPSC recruitment) कुल 24 वैज्ञानिक अधिकारी (फार्माकोग्नॉसी), जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी, व्याख्याता (फिजियोथेरेपी), व्याख्याता (प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स), व्याख्याता (Vocational Guidance) और उप-संपादक के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।

Aug 10, 2020 / 09:28 am

जमील खान

govt jobs 2020

UPSC Recruitment 2020

UPSC Recruitment 2020 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (यूपीएससी) (UPSC) ने इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूपीएससी भर्ती (UPSC recruitment) कुल 24 वैज्ञानिक अधिकारी (फार्माकोग्नॉसी), जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी, व्याख्याता (फिजियोथेरेपी), व्याख्याता (प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स), व्याख्याता (Vocational Guidance) और उप-संपादक के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।

यूपीएससी भर्ती 2020 (UPSC Recruitment 2020) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 27 अगस्त तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन मिलने के बाद इन पदों के लिए जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें इंटरव्यू के लिए किस तारीख को आवेदन की प्रिंट आउट कॉपी और अन्य दस्तावेज के साथ कब बुलाया जाएगा, इसके लिए अलग से सूचित किया जाएगा।

UPSC Recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
-कुल पद : 24

पद का नाम

Scientific Officer (Pharmacognosy) : 1
Junior Scientific Officer : 14
Lecturer (Physiotherapy) : 2
Lecturer (Prosthetics and Orthotics) : 3
Lecturer (Vocational Guidance) : 2
Sub-Editor : 2

UPSC Recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
-UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं

-होमपेज खुलने पर “What’s New” लिंक के तहत दिए गए “Advertisement No. 08 – 2020” लिंक पर क्लिक करें

-अधिसूचना को देखें और फिर www.upsconline.nic.in पर क्लिक करें

-नया पेज खुलने पर “ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS” पर क्लिक करें

-पोस्ट का चयन करें, फिर Apply Online पर क्लिक करें और फिर निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें

-“New Registration” पर क्लिक करें और मांगी गई सूचनाओं को भरें

-फिर से अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-आवेदन फॉर्म को पूरा करें और शुल्क का भुगतान करें

-सबमिट पर क्लिक करें

फीस का भुगतान
उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में 25 रुपए नकद द्वारा या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर के्रडिट/ डेबिट कार्ड का उपयोग कर भुगतान करना होगा।

जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 27 अगस्त, 2020

-पूर्ण रूप से सबमिट किए गए भरे हुए आवेदन फॉर्म की प्रिंट करने की आखिरी तारीख : 28 अगस्त, 2020

नोट : ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

नोट : आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Hindi News / Education News / Jobs / UPSC Recruitment 2020 : सांइटिफिक ऑफिसर, लेक्चरर और अन्य पदों के लिए निकली भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो