scriptUPSC ने CDS-II परीक्षा 2018 के लिए अधिसूचना जारी की | UPSC issues notification for CDS-II exam 2018 | Patrika News
जॉब्स

UPSC ने CDS-II परीक्षा 2018 के लिए अधिसूचना जारी की

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDSE) 2018 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

Aug 08, 2018 / 04:16 pm

जमील खान

UPSC

UPSC

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDSE) 2018 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। संघ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया आठ अगस्त से शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 3 सितंबर, 2018 है।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। CDS-II परीक्षा रविवार 11 नवंबर, 2018 को आयोजित होगी। UPSC हर साल इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), इंडियन नवल अकादमी (INA) , एयर फोर्स अकादमी (AFA) और ऑफिर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा करवाता है।

कोर्स का नाम
इंडियन मिलिट्री अकादमी, देहरादून : कुल पद : 100
147वां (डीई) कोर्स। जुलाई, 2019 में शुरू होगा। कुल पदों में से 13 पद NCC ‘C’ सर्टिफिकेट (आर्मी विंग) वालों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

इंडियन नवल अकादमी, एजिमाला : कुल पद : 45
कोर्स जुलाई, 2019 में शुरू होगा। इनमें से 6 पद एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट (नवल विंग) वालों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

एयर फोर्स अकादमी, हैदराबाद : कुल पद : 32
(पूर्व फ्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स जुलाई, 2019 में शुरू होगा। तीन पद एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट (एयर विंग) वालों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

ऑफिर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई : कुल पद : 225
110 एसएससी (पुरुष) कोर्स (एनटी), अक्टूबर, 2019 में शुरू होगा। 50 पद एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट वालों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

ऑफिर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई : कुल पद : 12
24वां एसएससी महिला (नॉन टैक्निकल) कोर्स अक्टूबर, 2019 को शुरू होगा।

राजस्थान बिजली बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RVUNL Recruitment 2018 के तहत निकाली गई नॉन टेक्निकल के 3220 पदों की भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होना शुरू हो गया है। RVUNL Recruitment 2018 Result फिलहाल अकाउंट्स आॅफिसर और कनिष्ठ विधि अधिकारी के पदों के लिए जारी किया गया है। इस भर्ती में अकाउंट्स आॅफिसर के 42 और कनिष्ठ विधि अधिकारी के 48 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस का रिजल्ट उम्मीदवार बिजली बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट अथवा नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके देख सकते हैं—http://energy.rajasthan.gov.in/content/raj/energy-department/rvunl/en/Career2.html

Hindi News / Education News / Jobs / UPSC ने CDS-II परीक्षा 2018 के लिए अधिसूचना जारी की

ट्रेंडिंग वीडियो