UPSC कि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कैलेंडर के अनुसार, यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, 2020 31 मई, 2020 को आयोजित होगी। भारतीय वन सेवा परीक्षा (Indian Forest Services Exam) भी उसी दिन होगी। IFS, IAS exam के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी को जारी होगी। उम्मीदवार 3 मार्च, 2020 तक इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020
-नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख : 25 सितंबर, 2019
-अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 15 अक्टूबर, 2019
-परीक्षा तारीख : 5 जनवरी, 2020
संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020
-नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख : 25 सितंबर, 2019
-अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 15 अक्टूबर, 2019
-परीक्षा तारीख : 19 जनवरी, 2020
UPSC RT/ Examination के लिए आरक्षित
-एनडीए और एन ए परीक्षा (N.D.A. & N.A. Examination (I), 2020)
-नोटिफिकेशन की तारीख : 8 जनवरी, 2020
-अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 28 जनवरी, 2020
-परीक्षा की तारीख : 19 अप्रेल, 2020
UPSC IAS Prelims 2020 : तारीख
यूपीएससी की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, UPSC Civil Services Prelims 2020 31 मई को आयोजित की जाएगी।