यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा (UPSC CSE main examination) 20 से 29 सितंबर, 2019 तक आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 275 अंक का होगा और इसमें कोई न्यूनतम योग्यता अंक नहीं होंगे। शुरुआत में परिणाम दिसंबर माह में जारी होना था, लेकिन श्वङ्खस् कोटे पर केंद्रीय प्रशासनिक न्यायधीकरण में मामला होने के कारण इसे जारी करने में देरी हुई।
योग्य उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए उपस्थित होना जरूरी होगा, जिसके लिए कॉल लेटर 27 जनवरी को जारी किए जाएंगे। उन्हें आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, बेंचमार्क डिसएबिलिटी (Person with Benchmark Disability) (PwBD) के साथ व्यक्ति और टीए फॉर्म जैसे अन्य दस्तावेज आदि से संबंधित अपने दावे के समर्थन में अपने मूल प्रमाण पत्र लाने होंगे।
UPSC Civil Services Mains results 2019 declared : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘UPSC Mains result link 2019’ पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर रोल नंबर और नामों के साथ पीडीएफ फाइल डिस्पले हो जाएगी।
-डाउनलोड कर लें, जरूरत पडऩे पर उसका प्रिंट आउट ले लें