scriptUPSC ने सिविल सेवा मुख्य रिजल्ट 2018 में किया संशोधन, ऐसे चेक करें नई लिस्ट | UPSC civil services Main result 2018 revised : 53 more names added | Patrika News
जॉब्स

UPSC ने सिविल सेवा मुख्य रिजल्ट 2018 में किया संशोधन, ऐसे चेक करें नई लिस्ट

UPSC civil services Main result 2018 revised : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Commission) (UPSC) ने हाल ही में सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2018 के रिजल्ट में कुछ बदलाव किए हैं। पूर्व में जारी किए गए रिजल्ट में इंटरव्यू के लिए 759 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। संशोधित लिस्ट में आयोग ने कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय को 53 और नामों की सिफारिश की है।

Oct 12, 2019 / 02:10 pm

जमील खान

UPSC civil services Main result 2018 revised

UPSC civil services Main result 2018 revised

UPSC civil services Main result 2018 revised : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Commission) (UPSC) ने हाल ही में सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2018 के रिजल्ट में कुछ बदलाव किए हैं। पूर्व में जारी किए गए रिजल्ट में इंटरव्यू के लिए 759 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। संशोधित लिस्ट में आयोग ने कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय को 53 और नामों की सिफारिश की है। इनमें से 38 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से हैं, जबकि 14 ओबीसी और एक अनुसूचित जाति वर्ग से है। संशोधित रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है और उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन कर रिजल्ट देख सकते हैं।

UPSC civil services Main result 2018 revised : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘reserve list CSM 2018’ under ‘what’s new’ पर क्लिक करें

-पीडीएफ फाइल खुलेगी, अपना रोल नंबर चेक करें

यूपीएससी के अनुसार, इन उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर आरक्षित सूची से किया गया है। मुख्य परीक्षा को पास करने वालों को इंटरव्यू राउंड में उपस्थित होना होगा जो भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण है। साक्षात्कार में 275 अंक होंगे जिसमें न्यूनतम योग्यता अंक नहीं होंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / UPSC ने सिविल सेवा मुख्य रिजल्ट 2018 में किया संशोधन, ऐसे चेक करें नई लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो