UPSC civil services Main result 2018 revised : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘reserve list CSM 2018’ under ‘what’s new’ पर क्लिक करें
-पीडीएफ फाइल खुलेगी, अपना रोल नंबर चेक करें
यूपीएससी के अनुसार, इन उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर आरक्षित सूची से किया गया है। मुख्य परीक्षा को पास करने वालों को इंटरव्यू राउंड में उपस्थित होना होगा जो भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण है। साक्षात्कार में 275 अंक होंगे जिसमें न्यूनतम योग्यता अंक नहीं होंगे।