286वीं रैंक हासिल करने वाले अभिषेक अगस्त्या और 320वीं रैंक पाने वाले सनी गुप्ता दोनों जम्मू शहर से हैं। जबकि अन्य सफल अभ्यर्थियों में रियासी जिले से बाबर अली चगत्ता (364वीं रैंक), जम्मू जिले से हरविंदर सिंह (335वीं रैंक), गोकुल महाजन (564वीं रैंक ) और देवहुति (668वीं रैंक) शामिल है। आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट कनिष्क कटारिया ने इस साल की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है।