उल्लेखनीय है कि यूपीएससी ने पहली बार निजी क्षेत्र से संयुक्त सचिव पद के लिए 9 लोगों का चयन किया है। इन 9 लोगों में से एक व्यक्ति सजीत बाजपेयी अभिनेता मनोज बाजपेयी का छोटा भाई है। सुजीत को सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्ति दी गई है। हालांकि, सुजीत की नियुक्ति को लेकर कुछ वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी खुश नहीं हैं। अधिकारियों का मानना है कि संयुक्त सचिव जैसे अहम पद पर वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है।
अधिकारियों का कहना है कि सूजीत के बायो डाटा के अनुसार, वह ऊर्जा निर्माण के लिए जिम्मेदार NHPC कंपनी में वरिष्ठ पद पर कार्यरत थे। उन्होंने अपने बायोडाटा में लिखा था कि NHPC के साथ वह 2001 में जुड़े थे। अधिकारियों का कहना है कि यह देखना होगा कि उस साल सिविल सेवा परीक्षा पास कर चयनित उम्मीदवार संयुक्त सचिव पद पर पहुंच पाए हैं या नहीं।