UPPSC computer assistant 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूतनम उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 40 साल रखी गई है। उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई, 2019 से की जाएगी। सरकार के नियमों के तहत आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता : जिन उम्मीदवारों ने क्लास 10 पास कर रखी हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कर रखा हो, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
UPPSC computer assistant 2019 : ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘click here to apply online’ next to ‘computer assistant examination 2019’ link लिंक पर क्लिक करें
-‘apply’ पर क्लिक करें, नए पेज पर ‘registration’ पर क्लिक करें
-drop-down menu में yes or no का जवाब दें
-डिटेल्स भरें, proceed पर क्लिक करें
-भुगतान करने के बाद सबमिट करें
UPPSC computer assistant 2019 : फीस
उम्मीदवारों को फीस के रूप में 125 रुपए अदा करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस के रूप में क्रमश: 65 और 25 रुपए अदा करने होंगे।
UPPSC computer assistant 2019 : सैलेरी
उम्मीदवारों को प्रतिमाह 5200 से 20 हजार 200 रुपए के बीच नौकरी पर रखा जाएगा। साथ ही 2 हजार 400 रुपए ग्रेड पे के रूप में दिए जाएंगे।