scriptUPPSC PCS 2023: आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई | UPPSC PCS 2023 online registration last date extended to April 10 | Patrika News
जॉब्स

UPPSC PCS 2023: आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

UPPSC PCS 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 10 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राज्य सेवा परीक्षा (PCS) की ओर से कुल 173 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है।
 

Apr 04, 2023 / 02:24 pm

Rajendra Banjara

,

UPPSC PCS 2023

UPPSC PCS 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 10 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) पीसीएस 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 मार्च, 2023 को शुरू हुई थी और पिछली डेट्स के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की 6 और आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 3 अप्रैल, 2023 थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) राज्य सेवा परीक्षा (PCS) की ओर से कुल 173 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है। राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई को कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।

राज्य सेवा परीक्षा (PCS) की ओर से कुल 173 रिक्त पदों के लिए भर्ती

अगर आप ने अभी तक UPPSC PCS 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है तो अब आप इसके लिए 10 अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने कुल 173 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों से 3 मार्च 2023 से आवेदन भरवाए जा रहे हैं। पहले ऑनलाइन आवेदन करें की लास्ट डेट 3 अप्रैल 2023 थी जिसे बढ़ाकर अब 10 अप्रैल कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

नवोदय विद्यालय परीक्षा कक्षा 6 के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां देखें एग्जाम डिटेल्स



uppsc_b_1.jpg


UPPSC PCS 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) पेज पर जाएं और प्रक्रिया पूरी करें।
3. अब आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
4. यहां पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
5. फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
6. इसके बाद फीस भरें और सबमिट करें।
7. आवेदन करने के पश्चात अपने पास आवेदन पत्र का प्रिंट सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें

एसएससी सीजीएल 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू; यहां देखें डिटेल्स

Hindi News / Education News / Jobs / UPPSC PCS 2023: आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो