भर्ती, 2017 में निकाली गई थी। कंप्यूटर ग्रेड ए भर्ती नोटिस के तहत 11 जुलाई को होने वाली परीक्षा खाली पड़े पदों के लिए होगी। सहायक उप निरीक्षक (assistant sub-inspector) और उप निरीक्षक पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट के बाद दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक पात्रता परीक्षा (physical eligibility test) होगी।
UPPRPB stenographer, SI, computer operator admit card : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
-के्रडेंशियल्स का इस्तेमाल करते हुए लॉग इन करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड
-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उासका प्रिंट आउट ले लें
परीक्षा उन बैकलॉग पदों के लिए है जिनके लिए 2017 और 2018 में परीक्षा हुई थी।