यूपी पुलिस भर्ती योग्यता
इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। इसमें 18 से 22 साल तक के पुरुष उम्मीदवार और 18 से 25 साल तक की महिला उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2018 से निर्धारित की गई है। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।
यूपी पुलिस भर्ती 2018 परीक्षा पैटर्न
इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन में सही और योग्य पाए गए हैं उनके लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। अब इन उम्मीदवारों को 300 अंकों की लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरूचि एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न पूछे जाएंगे।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती शारीरिक परीक्षा
इस भर्ती में लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा से भी गुजरना होगा। इसमें पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। इस भर्ती के सभी चरणों को सफलता पूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को चयन के लिए योग्य माना जाकर हर स्टेप में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों के चयन की अंतिम सूची तैयार होगी और फिर उन्हें नियुक्ति दी जाएगी।