भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड/परिषद या उत्तराखंड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय से इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
– प्रादेशिक सेना में कम से कम दाे साल की सेवा की हों।
– राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी प्रमाण पत्र अथवा सी प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। शारीरिक अर्हताएंः
किसी उम्मीदवार को सेवा में तब तक नियुक्त नहीं किया जाएगा, जब तक कि वह ऊंचाई आैर सीने के घेरे लिए न्यूनतम मानक ना रखता होः-
पुरूषः
ऊंचाई – 163 से.मी.
सीना – सीना फुलाने पर 05 से.मी. विस्तार।
ऊंचाई- 150 से.मी. परन्तु यह कि अनुसूचित जनजातियाें आैर गोरखा, नेपाली, असमी, लददाखी, सिक्किम, भूटानी, गढवाल, कुमाउनी, नागा आैर अरूणांचल प्रदेश लाहुल एवं स्पिति आैर मेघालयी उम्मीदवाराें की दशा में न्यूनतम ऊंचाई का मानक निम्न रहेगाः
पुरूषः
ऊंचाई – 152 से.मी.
महिलाः
ऊंचाई- 145 से.मी.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UKSSSC ) में उत्तराखंड वन विभाग के तहत फारेस्ट गार्ड (ग्रुप सी) के 1218 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।