वेतनमान : 34,630 रुपये से 56,760 रुपये। योग्यता:
– मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी के साथ बीकॉम या एमकॉम किया हो। या
– फिर सीए/ सीडब्ल्यूए-इंटर पास किया हो।
– 01 अगस्त 2018 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकमत 44 वर्ष।
– अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी/ बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। शुल्क:
– आवेदन शुल्क के 100 रुपये और परीक्षा शुल्क के 120 रुपये।
– शुल्क भुगतान के लिए वेबसाइट http://tstransco.cgg.gov.in पर विजिट करें।
– एससी/ एसटी/ बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।
– वेबसाइट https://www.tstransco.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर मीडिया सेक्शन दिया गया है। इस सेक्शन में जाएं।
– अब इसके अंतर्गत दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा।
– यहां दिए गए Direct Recruitment to the post of (JAO & JPO) लिंक पर क्लिक करें।
– अब खुलने वाले नए वेबपेज पर JAO Notification लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें।
– इसके बाद आवेदन के लिए सबसे पहले शुल्क का भुगतान करें। फीस जमा होने की रिसीट और 12 अंकों का जर्नल नंबर प्राप्त होगा।
– इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर जाएं। यहां पहले जर्नल नंबर और तारीख दर्ज करें।
– फिर पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
– फिर मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। इसके बाद आगे की आवेदन प्रक्रियाएं पूरी करें।
– अंत में फॉर्म को जांच लें। फिर उसे सब्मिट कर दें और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण तारीखें:
आॅनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की तिथिः 27 अगस्त 2018
आॅनलाइन आवेदन शुरू हाेने की तिथिः 28 अगस्त 2018
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 11 सितंबर 2018 (रात 11.59 बजे तक)
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 11 सितंबर 2018 (शाम 5 बजे तक)
हाॅल टिकट डाउनलोड करने की तिथिः 24 सितंबर 2018
परीक्षा तिथिः 30 सितंबर 2018