scriptTMC में नर्स, एलडीसी, साइंटिस्ट, टेक्नीशियन और अन्य के 142 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | TMC Nurse, LDC recruitment 2018, apply for 142 posts | Patrika News
जॉब्स

TMC में नर्स, एलडीसी, साइंटिस्ट, टेक्नीशियन और अन्य के 142 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

TMC Nurse, LDC recruitment 2018, टाटा मेमोरियल सेंटर ( TMC ) ने नर्स, एलडीसी, साइंटिस्ट, टेक्नीशियन और अन्य के 142 रिक्त पदों के लिए आवेदन

उदयपुरApr 12, 2018 / 05:23 pm

युवराज सिंह

tmc
TMC Nurse, LDC recruitment 2018, टाटा मेमोरियल सेंटर ( TMC ) ने नर्स, एलडीसी, साइंटिस्ट, टेक्नीशियन और अन्य के 142 रिक्त पदों पर भ्रती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 27 अप्रैल 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
टाटा मेमोरियल सेंटर ( TMC ) में रिक्त पदाें का विवरणः

• साइंटिस्ट ऑफिसर सी – 11 पद

• हाउस कीपर – 1 पद

• असिस्टेंट मेडिकल सोशल वर्कर – 2 पद
• फार्मासिस्ट बी – 2 पद

• टेक्नीशियन सी – 4 पद

• सब ऑफिसर – 1 पद

• नर्स ए (महिला) – 69 पद

• सीनियर एडमिन ऑफिसर – 1 पद
• डिप्टी कंट्रोलर ऑफ़ अकाउंट – 1 पद

• डिप्टी एडमिन ऑफिसर- 1 पद

• असिस्टेंट एडमिन ऑफिसर – 2 पद

• असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर- 2 पद

• असिस्टेंट परचेज और स्टोर ऑफिसर- 1 पद
• असिस्टेंट- 9 पद

• एलडीसी – 29 पद

• असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर- 1 पद

• सिक्यूरिटी असिस्टेंट – 4 पद

• टेक्निकल ए (वायरमैन एयर कंडीशनिंग) – 1 पद
टाटा मेमोरियल सेंटर ( TMC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

• सब ऑफिसर- नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर द्वारा आयोजित सब ऑफिसर कोर्स और इंडस्ट्रियल फायर सर्विस में न्यूनतम 3 वर्षों का अनुभव।
• नर्स ए (महिला) – सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी प्लस ओंकोलॉजी नर्सिंग में डिप्लोमा, 50 बिस्तर वाले अस्पताल में 2 साल का क्लिनिकल अनुभव

एक 50 बिस्तर वाले अस्पताल में या न्यूनतम या 2 साल के क्लिनिकल अनुभव के साथ बेसिक या पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग)।
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

टाटा मेमोरियल सेंटर ( TMC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करेंः
योग्य उम्मीदवार 27 अप्रैल 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, 9 मई 2018 तक या उससे पहले आवेदन की हार्ड कॉपी एचआर और एडमिन समन्वयक, टाटा मेमोरियल सेंटर में ऑनलाइन जमा करनी होगी।
टाटा मेमोरियल सेंटर ( TMC ) में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 अप्रैल 2018

TMC Nurse, LDC recruitment notification 2018:

टाटा मेमोरियल सेंटर ( TMC ) ने नर्स, एलडीसी, साइंटिस्ट, टेक्नीशियन और अन्य पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / TMC में नर्स, एलडीसी, साइंटिस्ट, टेक्नीशियन और अन्य के 142 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो