scriptवेडिंग सीजन में डांस सिखाने वाले लोग भी कर सकते हैं अच्छी कमाई | Teaching dance in wedding season can help you earn money | Patrika News
जॉब्स

वेडिंग सीजन में डांस सिखाने वाले लोग भी कर सकते हैं अच्छी कमाई

दूल्हा आजकल ऑफिस से थोड़ा जल्दी निकलने लगा है… दुल्हन भी थोड़ा पहले ही आ जाती है। शादी का लीड हीरो रणबीर के गानों पर थिरक रहा है तो उसकी हीरोइन माधुरी सी नजाकत सीख रही है।

Mar 17, 2019 / 06:55 pm

जमील खान

Wedding Dance

Wedding Dance

दूल्हा आजकल ऑफिस से थोड़ा जल्दी निकलने लगा है… दुल्हन भी थोड़ा पहले ही आ जाती है। शादी का लीड हीरो रणबीर के गानों पर थिरक रहा है तो उसकी हीरोइन माधुरी सी नजाकत सीख रही है। कई आंटियां अपनी ग्रुप परफॉर्मेंस के लिए घर में एक साथ तैयारी में जुटी हैं, वहीं अंकल लोग दूसरे कमरे में जाकर कुछ खास पेश कर देने की सीक्रेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह किसी कंपीटिशन की तैयारी नहीं है, ये दृश्य हैं आजकल शादियों के लिए करवाई जाने वाली प्रोफेशनल कोरियोग्राफी के। यदि आप भी डांस सिखाते हैं तो आप भी आ सकते हैं वेडिंग कोरियोग्राफी में। वेडिंग सीजन में केटरर्स, ज्वैलर्स साउंड-लाइट पर्सन्स, फार्म हाउस ओनर्स आदि तो अच्छी कमाई करते ही हैं, इनके साथ-साथ अच्छा डांस सिखाने वाले लोग भी इस दौरान अच्छा पैसा बनाने लगे हैं। यदि आप भी जानते हैं अच्छा डांस तो फिर करके देखें ‘कोरियोग्राफी इन वेडिंग सीजन’।

नाचेंगे प्रोफे शनली
वेडिंग सीजन में जो डिमांड केटरर्स, ब्यूटीशियन्स, साउंड-लाइटिंग पर्सन्स आदि की रहती है, वैसी ही डिमांड आजकल प्रोफेशनल कोरियोग्राफर्स की भी होने लगी है। दूल्हा-दुल्हन तो अपने संगीत समारोह के लिए इनकी मदद लेते ही हैं, साथ ही साथ उनकी मम्मियां, आंटियां, पापा, अंकल वगैरह भी डांस सीखने के लिए इन्हें घर बुलाते हैं। यह सब प्रोफेशनली होता है।

दो हैं विकल्प
संगीत समारोह के लिए डांस परफॉर्मेंसेज के लिए प्रैक्टिस से जुड़े दो विकल्प कोरियोग्राफर्स देते हैं। पहला विकल्प यह है कि आप उनकी डांस एकेडमी जाकर डांस सीखें। दूसरा विकल्प यह है कि वे आपके घर आकर डांस सिखाएं। दूसरे विकल्प के चार्ज थोड़े ज्यादा हो सकते हैं। हालांकि ग्रुप्स के लिए लोग इन्हें अपने घर पर ही बुलाया करते हैं।

नेटवर्किंग से प्रचार
प्रोफेशनल वेडिंग कोरियोग्राफी में आप अपनी डांस अकेडमी के दम पर तो क्लाइंट्स जुटा ही सकते हैं लेकिन इसके अलावा नेटवर्किंग का भी इसमें अहम रोल होता है। आप इवेंट प्लानर्स डीजे पर्सन्स, ब्यूटीशियन्स, फार्म हाउसेज से संपर्क कर सकते हैं। उनके संपर्क सूत्रों के चलते आपको बिजनेस जुटाने में आसानी होगी। प्रचार के लिए अपनी कोरियोग्राफी की एडवर्टाइजिंग पर काम करना न भूलें।

जब न हो ग्रुप
दूल्हा या दुल्हन अपने कपल डांस के अलावा यदि अलग-अलग लीड परफॉर्मेंसेज भी देना चाहते हैं तो इसका प्रबंध भी ये कोरियोग्राफर्स करते हैं। इन गानों में लीड के तौर पर तो दूल्हा या दुल्हन नाचते हैं लेकिन पीछे ग्रुप मेंबर्स की भी जरूरत पड़ती है। इस स्थिति के लिए कई अच्छी डांस एकेडमीज अपने डांसर्स उपलब्ध करवाती हैं। इस डांसिंग ट्रूप के लिए आपको अलग से चार्जेज देने पड़ सकते हैं। प्रोफेशनल कोरियोग्राफी ने इन संगीत समारोहों को काफी भव्यता प्रदान की है।

कई दें ऑप्शन्स
प्रोफेशनल वेडिंग कोरियोग्राफी में बेहतर कमाई के लिए जरूरी है कि आप अपने क्लाइंट्स को अच्छे ऑप्शन्स दें। इन ऑप्शन्स में आप तरह-तरह के डांस परफॉर्मेंसेज का विकल्प दे सकते हैं। आजकल लीड कपल का डांस, फैमिली के बड़े सदस्यों का ग्रुप डांस तो होता ही है साथ ही दूल्हा या दुल्हन से जुड़ी कहानी बताने के लिए म्यूजिकल आइटम्स भी हो सकते हैं। इसके अलावा शादी वाले घर के लोग या दोस्त कुछ स्किट्स भी तैयार करते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / वेडिंग सीजन में डांस सिखाने वाले लोग भी कर सकते हैं अच्छी कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो