scriptनिजी स्कूल कर्मियों को अब 7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी पेंशन | Teachers of aided pvt schools to get pension as per 7th pay commission | Patrika News
जॉब्स

निजी स्कूल कर्मियों को अब 7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी पेंशन

हरियाणा सरकार ने सरकारी सहायता प्राप्त प्राईवेट स्कूलों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को 7वें केंद्रीय वेतनासोग की सिफारशों के अनुसार पेंशन देने का अहम फैसला लिया है।

Feb 07, 2019 / 12:12 pm

जमील खान

Teachers pension

Pension

हरियाणा सरकार ने सरकारी सहायता प्राप्त प्राईवेट स्कूलों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को 7वें केंद्रीय वेतनासोग की सिफारशों के अनुसार पेंशन देने का अहम फैसला लिया है। राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ेें : Gujarat HC : 124 सिविल जजों के लिए निकली भर्ती, 1 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई

उन्होंने कहा कि वित्त विभाग इन स्कूलों शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को 7वें केंद्रीय वेतनायोग के अनुसार वेतनमान देने की स्वीकृति दे चुका है। अब इन कर्मचारियों को राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर 7वें वेतन आयोग के अनुरूप पेंशन मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इस निर्णय से इन कर्मचारियों को एक जनवरी, 2016 से 30 नवंबर, 2018 तक के बकाया के भुगतान से राज्य के खजाने पर लगभग 47.12 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

Hindi News / Education News / Jobs / निजी स्कूल कर्मियों को अब 7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी पेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो