जारी की गई अधिसूचना के आधार पर भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी और फरवरी में ली जानी है।
योग्यता:—
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एमटीएस, ड्राइवर, साइंटिफिक असिस्टेंट, अकाउंटेंट, हेड क्लर्क, कंजर्वेशन असिस्टेंट टेक्निकल, मैट्रिक स्तर के तहत जूनियर कंप्यूटर, हायर सेकेंडरी लेवल और ग्रेजुएट और उससे ऊपर के स्तर के लिए कुल 3,261 रिक्ति पदों की भर्ती की जाएगी।
एसएससी चयन पोस्ट चरण 9 रिक्ति विवरण:—
कुल पदों की संख्या : 3261 पद
जनरल : 1366 पद
अनुसूचित जाति : 477 पद
एसटी : 249 पद
ओबीसी : 788 पद
ईडब्ल्यूएस : 381 पद
ऐसे करें एसएससी चयन पोस्ट चरण 9 भर्ती 2021 के लिए आवेदन:— योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in. के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।