scriptSSC भर्ती परीक्षा 2018 : नकल या गड़बड़ी की तो 7 साल तक नहीं दे सकेंगे एग्जाम | SSC Releases New Exam Guidelines for Candidates | Patrika News
जॉब्स

SSC भर्ती परीक्षा 2018 : नकल या गड़बड़ी की तो 7 साल तक नहीं दे सकेंगे एग्जाम

SSC भर्ती 2018 परीक्षा में नकल या गड़बड़ी करने वाले किसी भी सरकारी नौकरी के एग्जाम में नहीं बैठ सकेंगे

Jun 07, 2018 / 01:30 pm

Anil Kumar

SSC Exam Guidelines

SSC भर्ती परीक्षा 2018 : नकल या गड़बड़ी की तो 7 साल तक नहीं दे सकेंगे एग्जाम

SSC भर्ती 2018 परीक्षा को लेकर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कड़ा नियम लागू किया गया है। यह नियम इस परीक्षा में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है ताकि भर्ती प्रक्रिया सही रहे और योग्य उम्मीदवारों को ही नियुक्ति मिल सके। एसएससी की ओर से भर्ती परीक्षा 2018 के दौरान नकल या गड़बडी करने की कोशिश वालों के लिए यह नियम लागू किया गया है। इस नियम के तहत यदि कोई इस भर्ती परीक्षा में नकल या गड़बड़ी करते पाया जाता है वो किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा नहीं दे पाएग यानी उस पर 7 साल तक का बैन लगा दिया जाएगा। ये निर्देश 1 जून से लागू करते हुए नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। इसके अनुसार ऐसे उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस भी लगेगा।


ये है नई गाइडलाइन के नियम
– यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा से जुड़ा कोई भी कागज साथ ले जाते हुए पकड़ा गया तो उस पर 2 साल तक किसी सरकारी नौकरी की परीक्षा बैठने पर बैन लगा दिया जाएगा।

– यदि किसी परीक्षार्थी ने परीक्षा केंद्र पर झगड़ा किया अथवा परीक्षक की बात को अनसूनी किया तो उस पर 3 साल तक परीक्षा देने का बैन लगाया जाएगा।

– यदि कोई परीक्षार्थी निर्धारित सीमा से ज्यादा दूर तक मोबाइल फोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर जाता है तो पकड़े जाने पर उस पर 7 साल तक का प्रतिबंध लगाया जाएगा।

– इसके अलावा यदि किसी ने डेटा लीक करने की कोशिश की या एग्जाम पेपर हैक करने की कोशिश की तो उस पर 7 साल तक परीक्षा देने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

 

 

यह भी पढें— LIC के अस्थायी कर्मचारियों को मिलेगी स्थायी नौकरी

 

 

एसएससी सीजीएल 2018 परीक्षा के चरण —

टीयर I: कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा
टियर II: कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा
टियर III: ऑफ़लाइन मोड
टियर IV: कौशल टेस्ट

 

एसएससी सीजीएल 2018 परीक्षा कार्यक्रम —

टीयर I: 25 जुलाई – 20 अगस्त 2018
टियर II: 27 नवम्बर – 30 नवम्बर 2018
टियर III: जनवरी 2019
टियर IV: फरवरी 2019

Hindi News / Education News / Jobs / SSC भर्ती परीक्षा 2018 : नकल या गड़बड़ी की तो 7 साल तक नहीं दे सकेंगे एग्जाम

ट्रेंडिंग वीडियो