ये है नई गाइडलाइन के नियम
– यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा से जुड़ा कोई भी कागज साथ ले जाते हुए पकड़ा गया तो उस पर 2 साल तक किसी सरकारी नौकरी की परीक्षा बैठने पर बैन लगा दिया जाएगा।
– यदि किसी परीक्षार्थी ने परीक्षा केंद्र पर झगड़ा किया अथवा परीक्षक की बात को अनसूनी किया तो उस पर 3 साल तक परीक्षा देने का बैन लगाया जाएगा।
– यदि कोई परीक्षार्थी निर्धारित सीमा से ज्यादा दूर तक मोबाइल फोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर जाता है तो पकड़े जाने पर उस पर 7 साल तक का प्रतिबंध लगाया जाएगा।
– इसके अलावा यदि किसी ने डेटा लीक करने की कोशिश की या एग्जाम पेपर हैक करने की कोशिश की तो उस पर 7 साल तक परीक्षा देने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
यह भी पढें— LIC के अस्थायी कर्मचारियों को मिलेगी स्थायी नौकरी
एसएससी सीजीएल 2018 परीक्षा के चरण —
टीयर I: कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा
टियर II: कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा
टियर III: ऑफ़लाइन मोड
टियर IV: कौशल टेस्ट
एसएससी सीजीएल 2018 परीक्षा कार्यक्रम —
टीयर I: 25 जुलाई – 20 अगस्त 2018
टियर II: 27 नवम्बर – 30 नवम्बर 2018
टियर III: जनवरी 2019
टियर IV: फरवरी 2019