scriptSSC Phase 7 result वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें चेक | SSC Phase 7 result released at official website | Patrika News
जॉब्स

SSC Phase 7 result वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें चेक

SSC Phase 7 result : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर चरण 7 के परिणाम (Phase VII results) जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि, रिजल्ट सोमवार को जारी होना था, लेकिन किसी कारणवश इसे टाल दिया गया था।

Feb 18, 2020 / 07:13 pm

जमील खान

SSC Phase 7 result : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर चरण 7 के परिणाम (Phase VII results) जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि, रिजल्ट सोमवार को जारी होना था, लेकिन किसी कारणवश इसे टाल दिया गया था। परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 14 से 16 अक्टूबर, 2019 के बीच किया गया था। चरण 7 की उत्तर कुंजी (answer key) 30 अक्टूबर, 2019 को जारी की गई थी। उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 1 नवंबर, 2019 तक का समय दिया गया था।

SSC Phase 7 result : ऐसे चेक करें रिजल्ट
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर result section पर जाएं और “SSC Phase VII result” लिंक पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट (PDF Format) पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट

-अपना रिजल्ट देंखे

-रिजल्ट (result) को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

Hindi News / Education News / Jobs / SSC Phase 7 result वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो