scriptSSC JE answer key जारी, ऐसे करें डाउनलोड | SSC JE answer key 2018 released, raise objections till 18 October | Patrika News
जॉब्स

SSC JE answer key जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC JE answer key 2018 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा की अस्थायी आंसर की (answer key) जारी कर दी है। परीक्षा 23 से 27 सितंबर तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की के साथ response sheet डाउनलोड कर सकते हैं।

Oct 14, 2019 / 04:16 pm

जमील खान

SSC JE answer key 2018

SSC JE answer key 2018

SSC JE answer key 2018 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) (JE) पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा की अस्थायी आंसर की (answer key) जारी कर दी है। परीक्षा 23 से 27 सितंबर तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की के साथ response sheet डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को उत्तर कुंजी में कोई त्रुटि मिलती है तो वे 17 अक्टूबर तक आपत्तियां उठा सकते हैं, जिसके बाद किसी भी प्रकार की आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न के लिए 100 रुपए शुल्क के रूप में अदा करने होंगे।

SSC JE answer key 2018 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर answer key link पर क्लिक करें

-पीडीएफ फाइल खुलेगी, निर्देश पढ़ें और आखिर में दिए गए लिंक पर क्लिक करें

-click here पर क्लिक करें, क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर लॉग इन करें, आंसर की डाउनलोड करें

-dashboard में उम्मीदवार आपत्तियां भी उठा सकते हैं

-गलत आंसर की पर क्लिक करें, एक सुझाव उत्तर दें और दस्तावेज सलंग्न करें

-भुगतान करें

SSC JE answer key 2018 : फीस
उम्मीदवारों को फीस के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे, जो non-refundable होंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / SSC JE answer key जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो