केंद्रीय जल आयोग (CWC), सीमा सड़क संगठन (BRO), जल शक्ति मंत्रालय के ब्रह्मपुत्र बोर्ड, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) और अन्य केंद्रीय विभागों और संगठनों में जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए SSC ने सूचना जारी कर दी है। आवेदन की अंतिम तारीख 18 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। फॉर्म में करेक्शन के लिए 22-23 अप्रैल का समय निर्धारित किया गया है। वहीं परीक्षा का आयोजन 4-6 जून के बीच किया जाएगा।
JEE Main 2024: सेशन टू परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड
SSC द्वारा जारी 966 जूनियर इंजनीयिर (SSC JE 2024) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले योग्यता के बारे में जान लें। उम्मीदवार के पास किसी भी इंजीनियरिंग ब्रांच में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2024 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, CPWD और CWC के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है। वहीं आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी, दिव्यांग तथा महिला उम्मीदवार को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।