scriptSSC GD Constable Recruitment 2018: आवेदन की तारीखों में हुआ बदलाव, यहां जाने नई डेट | SSC GD Constable Recruitment 2018: Application Date will be Change | Patrika News
जॉब्स

SSC GD Constable Recruitment 2018: आवेदन की तारीखों में हुआ बदलाव, यहां जाने नई डेट

वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस के अुनसार कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद आवेदन करने की तारीख को 21 जुलाई से बढ़ाकर 24 जुलाई कर दिया गया है

Jul 23, 2018 / 03:03 pm

कमल राजपूत

SSC GD Constable Recruitment 2018

SSC GD Constable Recruitment 2018: आवेदन की तारीखों में हुआ बदलाव, यहां जाने नई डेट

SC GD Constable Recruitment 2018: कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संघठन में सभी बलों, सीमा सुरक्षा बल (BSF ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कांस्टेबल (GD), इंडो तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और राइफलमैन (GD) असम राइफल्स के 54, 953 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है।
लेकिन एसएससी की आॅफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की तारीखों में बदलाव किया गया है। वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस के अुनसार कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद आवेदन करने की तारीख को 21 जुलाई से बढ़ाकर 24 जुलाई कर दिया गया है। वहीं इसके आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव हुआ है। पहले इस भर्ती की आवेदन की आखरी तारीख 20 अगस्त थी जिसे 4 दिन बढ़ाकर अब 24 अगस्त कर दिया गया है। यानि अब कैंडिडेट्स 24 जुलाई, 2018 से कांस्टेबल के पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
आवेदन में बदलाव की आॅफिशियल सूचना

SC GD Constable Recruitment 2018 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

शैक्षणिक योग्यता: कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष व ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त, 2018 से की जाएगी।
चयन प्रक्रिया: सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

एग्जाम का पैटर्न: लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
शारीरिक योग्यता संबंधी नियम


लंबाई
पुरुष उम्मीदवार – 170 सेमी.
महिला उम्मीदवार – 157 सेमी.

सीना
पुरुष उम्मीदवार – 80 सेमी. (फुलाकर – 85 सेमी.)

इस बार शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी। 3.9 फ़ीट हाई जंप पास करना होगा। 14 फ़ीट लांग जंप भी पास करना होगा। इससे पहले दौड़ में 5 किमी की दौड़ हुआ करती थी। अभी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा के मापदंडों को लेकर आधिकारिक वेबसाइट से पुष्टि नहीं हो पाई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी अंतिम वरीयता मेरिट के आधार पर चिकित्सा परिक्षण और नियुक्ति के पात्र होंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / SSC GD Constable Recruitment 2018: आवेदन की तारीखों में हुआ बदलाव, यहां जाने नई डेट

ट्रेंडिंग वीडियो