scriptSSC CPO Exam 2018 के पहले पेपर की परीक्षा पर लगी रोक, जानिए नई तारीख | SSC CPO Exam 2018 New Dates check online | Patrika News
जॉब्स

SSC CPO Exam 2018 के पहले पेपर की परीक्षा पर लगी रोक, जानिए नई तारीख

SSC CPO Exam 2018 के पहले पेपर की तारीख आगे बढ़ा दी गई है

Jun 08, 2018 / 01:13 pm

Anil Kumar

SSC CPO Exam 2018

SSC CPO Exam 2018 के पहले पेपर की परीक्षा पर लगी रोक, जानिए नई तारीख

Staff Selection Commission की तरफ से आयोजित होने वाले SSC CPO Exam 2018 को रोक दिया गया है। इस एसएससी सीपीओ भर्ती 2018 के पहले पेपर की परीक्षाओं का आयोजन 4 जून से 10 जून तक किया जा रहा था, लेकिन अब इनको रोक दिया गया है। इस पेपर के लिए अब नई तारीखों की घोषणा की गई। हालांकि इस भर्ती के दूसरे पेपर का आयोजन 01-12-2018 से शुरू होगा जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस भर्ती के पहले पेपर का आयोजन अब 13 जून 2018 से 7 जुलाई 2018 तक किया जाएगा।

 

 

1223 पदों की भर्ती—
इस भर्ती के तहत कुल मिलाकर 1223 पदों के लिए की जा रही है। इसमें Sub-Inspectors in Delhi Police, CAPFs और Assistant Sub-Inspector CISF के पदों की भर्ती की जा रही है। इस भर्ती में सलेक्ट हुए अभ्यर्थियों का दूसरा पेपर 1 दिसंबर 2018 को होगा।


नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—

http://ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST/candidates_corner/Exam_schedule_2015.pdf


विभाग एवं पद संख्या
दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (पुरुष): 97
UR: 48 (Open: 43; ExS: 5)
OBC: 39 (Open: 36; ExS: 3)
SC: 6 (Open: 4; ExS: 2)
ST: 4 (Open: 3; ExS: 1)

दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (महिला): 53
UR: 28
OBC: 15
SC: 7
ST: 3

Sub-Inspector (GD) in CAPFs
CRPF: 301 (Open: 274; ExS: 27)
Male:
UR: 138
OBC: 74
SC: 41
ST: 21
Female: Nil

बीएसएफ: 55 9 (Open: 274; ExS: 27)
Male: 483
UR: 245
OBC: 130
SC: 72
ST: 36

Female: 25
UR: 12
OBC: 7
SC: 4
ST: 2

ITBP: (Open: 85; ExS: 8)
Male: 72
UR: 15
OBC: 42
SC: 5
ST: 10

Female: 13
UR: 3
OBC: 7
SC: 1
ST: 2

SSB: (Open: 206; ExS: 21)

Male: 206
UR: 103
OBC: 57
SC: 31
ST: 15

Female: Nil

 

एसएससी सीजीएल एग्जाम जल्द शुरू
गौरतलब है कि एसएससी सीजीएल के तहत 40 हजार पदों की भर्ती निकाली जा चुकी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 24 अप्रैल 2018 को जारी किया गया था। अब इसके लिए प्रक्रिया इस प्रकार है—

एसएससी सीजीएल 2018 टीयर ए परीक्षा— 25 जुलाई
एसएससी सीजीएल टीयर 1 परिणाम — सितम्बर 2018
टीयर 2 के लिए प्रवेश पत्र की उपलब्धता— अक्टूबर 2018
एसएससी सीजीएल 2018 टीयर 2 परीक्षा— नवंबर
एसएससी सीजीएल टीयर 2 परिणाम— दिसम्बर 2018
टीयर 3 के लिए प्रवेश पत्र — जनवरी 2018
एसएससी सीजीएल टीयर 3 परीक्षा— जनवरी 2018
एसएससी सीजीएल टीयर 3 परिणाम घोषणा— फरवरी 2018
टीयर 4 परीक्षा — फरवरी 2018

Hindi News / Education News / Jobs / SSC CPO Exam 2018 के पहले पेपर की परीक्षा पर लगी रोक, जानिए नई तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो