एमबीबीएस में आसानी से मिलेगा एडमिशन(MBBS Seats)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पांच नए मेडिकल कॉलेजों (New Medical College In Madhya Pradesh) का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया है, जिनमें से तीन मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश में खुलने वाले हैं। मध्य प्रदेश के सिवनी, मंदसौर और नीमच जिले में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इन तीनों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटों का प्रावधान किया गया है, जिससे मध्य प्रदेश में अब MBBS की सीटें 300 हो जाएंगी। इसका सीधा फायदा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिलेगा। वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने की व्यवस्था की है। आयुर्वेदिक डॉक्टर 65 साल में होंगे रिटायर
वहीं मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य में आयुर्वेदिक डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की बात कही है। अब आयुर्वेदिक डॉक्टर 62 की जगह 65 साल की उम्र में रिटायर होंगे। साथ ही मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में अब हिंदी में पढ़ाई कराने की भी शुरुआत हुई है।