scriptMBBS Seats: मध्य प्रदेश में एमबीबीएस में दाखिला लेना हुआ आसान, यहां खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज | now 300 MBBS seats in Madhya Pradesh MBBS Seats | Patrika News
शिक्षा

MBBS Seats: मध्य प्रदेश में एमबीबीएस में दाखिला लेना हुआ आसान, यहां खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज

MBBS Seats In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करना अब आसान हो जाएगा। राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं।

नई दिल्लीOct 31, 2024 / 03:14 pm

Shambhavi Shivani

MBBS Seats In MP
MBBS Seats In Madhya Pradesh: यदि आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं या यहां पढ़ाई कर रहे हैं और आपका सपना डॉक्टर बनने का है तो आपके लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करना अब आसान हो जाएगा। राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं। इससे यहां एमबीबीएस की सीट्स बढ़ जाएंगी। साथ ही छात्रों को आसानी से दाखिला मिल जाएगा। 

एमबीबीएस में आसानी से मिलेगा एडमिशन(MBBS Seats)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पांच नए मेडिकल कॉलेजों (New Medical College In Madhya Pradesh) का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया है, जिनमें से तीन मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश में खुलने वाले हैं। मध्य प्रदेश के सिवनी, मंदसौर और नीमच जिले में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इन तीनों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटों का प्रावधान किया गया है, जिससे मध्य प्रदेश में अब MBBS की सीटें 300 हो जाएंगी। इसका सीधा फायदा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिलेगा। वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने की व्यवस्था की है।
यह भी पढ़ें

IIM Bangalore: इस IIM ने 601 छात्रों को दिया 100 प्रतिशत प्लेसमेंट, अब चमकेगी किस्मत

आयुर्वेदिक डॉक्टर 65 साल में होंगे रिटायर

वहीं मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य में आयुर्वेदिक डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की बात कही है। अब आयुर्वेदिक डॉक्टर 62 की जगह 65 साल की उम्र में रिटायर होंगे। साथ ही मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में अब हिंदी में पढ़ाई कराने की भी शुरुआत हुई है। 

Hindi News / Education News / MBBS Seats: मध्य प्रदेश में एमबीबीएस में दाखिला लेना हुआ आसान, यहां खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो