scriptSSC CHSL recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स जारी, भरे जाएंगे बंपर पद | SSC CHSL recruitment 2019 : 5895 vacancies to be filled through exam | Patrika News
जॉब्स

SSC CHSL recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स जारी, भरे जाएंगे बंपर पद

SSC CHSL recruitment 2019

May 13, 2019 / 01:45 pm

जमील खान

SSC CHSL recruitment 2019

SSC CHSL recruitment 2019

SSC CHSL recruitment 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा 2017 (Combined Higher Secondary Level 2017) की वेकेंसी डिटेल्स जारी कर दी हैं। आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती परीक्षा के तहत कुल 5 हजार 895 पदों को भरा जाएगा। कुल पदों में से 2 हजार 587 पद अवर श्रेणी लिपिक (lower division clerk) (LDC) और कनिष्ठ सचिवालय सहायक (junior secretariat assistant) (JSA) के भरे जाएंगे। वहीं, संचार और आईटी मंत्रालय में 3 हजार 267 पद भरे जाएंगे, जबकि 41 पद स्रड्डह्लड्ड data entry operator (DEO) के लिए हैं।

नवीन नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले 3 हजार 259 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया निकली थी, लेकिन बाद में पदों में बढ़ोतरी कर दी गई। परीक्षा 4 से 26 मार्च, 2018 तक आयोजित हुई थी, जबकि tier-II 8 जुलाई, 2018 को आयोजित हुई थी। इस बीच, SSC ने SSC CHSL 2019 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नवीनतम CHSL exam के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो गई है और परीक्षा 1 जुलाई, 2019 को शुरू होकर 26 जुलाई, 2019 को संपन्न हो जाएगी।

SSC CHSL recruitment 2019 : सैलेरी
JSA और LDC पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 5200 से 20200 रुपए मिलेंगे। इसके अतिरिक्ति 1900 रुपए की ग्रेड पे मिलेगी। PA, SA पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रतिमाह 5200 से 20200 रुपए मिलेंगे। इसके अतिरिक्ति 2400 रुपए ग्रेड पे के रूप में मिलेेंगे। जिन लोगों को ष्ठश्वह्र पद के लिए चयनित किया जाएगा, उन्हें वेतन के रूप में प्रतिमाह 5200 से 20200 रुपए मिलेंगे। इसके अतिरिक्ति 2400 रुपए ग्रेड पे के रूप में मिलेेंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / SSC CHSL recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स जारी, भरे जाएंगे बंपर पद

ट्रेंडिंग वीडियो