scriptमनचाही जॉब पाने के लिए आजमाएं ये उपाय, पूरी होगी सभी इच्छाएं | Smart tips to get favourite jobs in hindi | Patrika News
जॉब्स

मनचाही जॉब पाने के लिए आजमाएं ये उपाय, पूरी होगी सभी इच्छाएं

मनचाही जॉब पाने के उपाय

Jun 05, 2019 / 04:02 pm

सुनील शर्मा

jobs,jobs in india,Govt Jobs,career courses,career tips in hindi,

jobs in india, jobs, govt jobs, career tips in hindi, career courses,

अगर आप कोई अच्छा प्रोफेशनल कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आपके पास जॉब के लिए रिक्रूटर्स के कॉल आते हैं। आप कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जांच-पड़ताल के बाद जॉब के लिए हामी भर देते हैं। इसके बाद कंपनी और आपके बीच में एग्रीमेंट होता है। आप जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करवा देते हैं और आपको जॉब मिल जाती है। कई बार इसके बाद अजीब स्थिति पैदा हो जाती है और रिक्रूटर आपसे कहता है कि तय किया गया वेतन दिया जाना संभव नहीं है। तब आप फंस जाते हैं, क्योंकि आप एग्रीमेंट भी कर चुके होते हैं। ऐसी स्थिति में समझदारी से काम लेना चाहिए।

खुद पहल करें
आपको पता होना चाहिए कि आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके लिए बाजार में कितनी संभावित सैलेरी दी जा रही है। अगर आप अपने काम, अनुभव और स्किल्स के आधार पर वास्तविक सैलेरी की मांग कर रहे हैं तो आपको उसमें बदलाव करने की जरूरत नहीं है। आपको पहल करके कंपनी को एग्रीमेंट पर टिके रहने के लिए कहना चाहिए। आपको कंपनी को बताना चाहिए कि आप उसके साथ काम करने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर चुके हैं।

एग्रीमेंट सावधानी से भरें
रिक्रूटर के साथ एग्रीमेंट करते समय आपको एग्रीमेंट के पेपर्स सावधानी से पढक़र भरने चाहिए। हर बात को अच्छी तरह से समझकर ही साइन करने चाहिए। अगर आपको किसी बात का मतलब समझ में नहीं आ रहा है तो आप उसके बारे में रिक्रूटर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप किसी स्वतंत्र रिक्रूटर से भी परामर्श ले सकते हैं कि आप जो एग्रीमेंट कर रहे हैं, वह सही है या नहीं। इस तरह आप पूरे आत्मविश्वास के साथ तय कर पाते हैं कि जॉब करना है या नहीं। आपको किसी तरह के दबाव में आए बिना ही एग्रीमेंट भरना चाहिए।

प्रोफेशनल्स से सीखें
आपको प्रोफेशनल दुनिया के तौर-तरीकों को जानने के लिए एक मेंटर की मदद लेनी चाहिए। आपको उससे प्रोफेशनल दुनिया की चीजें सीखनी चाहिए। किसी प्रोफेशनल ग्रुप के साथ समय गुजारना चाहिए। ऐसे रिक्रूटर को महत्व देना चाहिए जो किसी एग्रीमेंट पर साइन करवाने के बजाय पर्सनल रिलेशन को महत्व दे। आपको भी रिक्रूटर के साथ समय बिताना चाहिए और जानने की कोशिश करनी चाहिए कि कहीं वह आपका गलत फायदा तो नहीं उठा रहा है। सबसे ज्यादा पारदर्शिता पर जोर देना चाहिए। अपनी अहमियत व उपयोगिता को ध्यान में रखना चाहिए।

Hindi News / Education News / Jobs / मनचाही जॉब पाने के लिए आजमाएं ये उपाय, पूरी होगी सभी इच्छाएं

ट्रेंडिंग वीडियो