SIHFW राजस्थान भर्ती 2023 के लिए अप्लाई डेट्स ?
राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मई से 4 जून, 2023 तक ओपन रहेगी।
SIHFW राजस्थान भर्ती के लिए पात्रता मापदंड ?
राजस्थान राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं। हालांकि विस्तृत अधिसूचना अभी संस्थान द्वारा जारी नहीं की गई है। उम्मीदवार SIHFW राजस्थान की आधिकारिक साइट पर अन्य विवरण देख सकते हैं।
रेलवे में 500 से ज्यादा अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास कैंडिडेट्स करें अप्लाई
कुल 9879 पदों पर भर्ती
नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के कुल 9879 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसमे नर्सिंग ऑफिसर के 7020 पदों पर और 2859 फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती होनी है।
पहले वाली भर्ती रद्द
राजस्थान राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की पहले वाली भर्ती रद्द हो चुकी है। 3309 नर्सिंग ऑफिसर व फार्मासिस्ट की भर्ती के लिए अधिसूचना 16 नवंबर को जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च 2023 तक चली थी। इसके बाद राजस्थान राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 19 अप्रैल को नोटिस जारी करते हुए पहले ही भर्ती को रद्द कर दिया था।