इस पद को प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों के पदों पर अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 55 साल की होनी चाहिए। उम्मीदवार इंटरव्यू देने जाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि अपनी सभी शैक्षणिक दस्तावेजों को जैसे हाईस्कूल, इंटर, एमबीबीएस डिग्री सहित सभी शैक्षणिक दस्तावेजों और उसके फोटोकॉपी को अपने साथ लेकर जाएं। इसके साथ ही उम्मीदवारों समय पर केंद्र पर पहुंचे, देरी से पहुंचने वालों को सेंटर पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।