दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में रिक्त पदाें का विवरणः
ट्रेड अपरेंटिस – 413 पद ट्रेड अनुसार पदाें का विवरणः
वेल्डर – 28 पद
टर्नर – 23 पद
कारपेंटर – 23 पद
फिटर – 87 पद
इलेक्ट्रीशियन – 71 पद
स्टेनाेग्राफर – 04 पद
कम्प्यूटर आॅपरेटर – 08 पद
पेंटर – 03 पद
अाॅफिस असिस्टेंट – 05 पद
हैल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर – 03 पद
पदाें संबंध में अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
वेतनमान – छत्तीसगढ राज्य सरकार के नियमानुसार। दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
– 10+2 स्कीम के अंतर्गत 10वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण।
– मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI उत्तीर्ण।
आयु सीमा: 15 से 24 साल। ( अारक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी ) दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर चयन प्रक्रियाः
दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.secr.indianrailways.gov.in के माध्यम से 09 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09 सितम्बर 2018
Secr Apprentices Recruitment 2018 :
दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) ने रायपुर डिवीजन में ट्रेड अपरेंटिस के 413 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
दक्षिणपूर्व रेलवे ( SECR ) का परिचयः दक्षिणपूर्व रेलवे भारतीय रेल की एक इकाई है। इसे लघुरूप में दपूरे कहा जाता है। इसकी स्थापना 1955 में हुई थी। इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है।