scriptSECR में एएलपी, टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर व अन्य के 329 पदाें पर भर्ती , करें आवेदन | SECR ALP, junior engineer, technician 329 posts recruitment | Patrika News
जॉब्स

SECR में एएलपी, टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर व अन्य के 329 पदाें पर भर्ती , करें आवेदन

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) ने एएलपी, टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर व अन्य के 329 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Aug 28, 2018 / 08:20 pm

युवराज सिंह

SECR

SECR में एएलपी, टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर व अन्य के 329 पदाें पर भर्ती , करें आवेदन

Secr Junior Engineer Recruitment, दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) ने एएलपी, टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर व अन्य के 329 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 17 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद – 329 पद

रिक्तियाें के अनुसार पदाें का विवरणः
एएलपी – 164 पद
टेक्निशियन – 48 पद
जूनियर इंजीनियर – 32 पद
र्इसीजी टेक्निशियन – 01 पद
फिल्ड वर्कर – 01 पद
हेल्थ व मलेरिया इंस्पेक्टर – 03 पद
फार्मासिस्ट – 01 पद
स्टाफ नर्स – 01 पद
गुडस गार्ड – 78 पद


वेतनमान – नियमानुसार।

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
टेक्निशियनः
– इलेक्ट्रिशियन/ इलेक्ट्रोनिक्स मेकेनिक/ वायर मैन।
– फिजिक्स आैर गणित के साथ 10+2।
जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स/इनर्फोमेशन/ कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग/ कम्प्यूटर सांर्इस अाैर इंजीनियर।

र्इसीजी टेक्निशियन – 10+2, विज्ञान में स्नातक के साथ एक प्रतिष्ठित संस्थान से ईसीजी टेक्नोलॉजी / कार्डियोलॉजी / कार्डियोलॉजी तकनीशियन / कार्डियोलॉजी तकनीक की सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री।

आयु सीमा: 18 से 42 साल। ( अारक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर चयन प्रक्रियाः
दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.secr.indianrailways.gov.in के माध्यम से 17 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17 सितम्बर 2018


Secr Apprentices Recruitment 2018 :
Secr Junior Engineer Recruitment , दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में एएलपी, टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर व अन्य के 329 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

दक्षिणपूर्व रेलवे ( SECR ) का परिचयः
दक्षिणपूर्व रेलवे भारतीय रेल की एक इकाई है। इसे लघुरूप में दपूरे कहा जाता है। इसकी स्थापना 1955 में हुई थी। इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है।

Hindi News / Education News / Jobs / SECR में एएलपी, टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर व अन्य के 329 पदाें पर भर्ती , करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो