दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद – 329 पद रिक्तियाें के अनुसार पदाें का विवरणः
एएलपी – 164 पद
टेक्निशियन – 48 पद
जूनियर इंजीनियर – 32 पद
र्इसीजी टेक्निशियन – 01 पद
फिल्ड वर्कर – 01 पद
हेल्थ व मलेरिया इंस्पेक्टर – 03 पद
फार्मासिस्ट – 01 पद
स्टाफ नर्स – 01 पद
गुडस गार्ड – 78 पद
वेतनमान – नियमानुसार। दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
टेक्निशियनः
– इलेक्ट्रिशियन/ इलेक्ट्रोनिक्स मेकेनिक/ वायर मैन।
– फिजिक्स आैर गणित के साथ 10+2।
जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स/इनर्फोमेशन/ कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग/ कम्प्यूटर सांर्इस अाैर इंजीनियर। र्इसीजी टेक्निशियन – 10+2, विज्ञान में स्नातक के साथ एक प्रतिष्ठित संस्थान से ईसीजी टेक्नोलॉजी / कार्डियोलॉजी / कार्डियोलॉजी तकनीशियन / कार्डियोलॉजी तकनीक की सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री।
आयु सीमा: 18 से 42 साल। ( अारक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी ) दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर चयन प्रक्रियाः
दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.secr.indianrailways.gov.in के माध्यम से 17 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17 सितम्बर 2018
Secr Apprentices Recruitment 2018 :
Secr Junior Engineer Recruitment , दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में एएलपी, टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर व अन्य के 329 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
दक्षिणपूर्व रेलवे ( SECR ) का परिचयः दक्षिणपूर्व रेलवे भारतीय रेल की एक इकाई है। इसे लघुरूप में दपूरे कहा जाता है। इसकी स्थापना 1955 में हुई थी। इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है।