क्लोज टेस्ट
स्पॉटिंग एरर्स
सेंटेंस इंप्रूवमेंट
पैरा जम्बल्स
फिल इन द ब्लैंक्स
वोकैबलरी-बेस्ट क्वेशचंस क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड इस सेक्शन में एक एक अंक के 35 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसे सॉल्व करने के लिए भी 20 मिनट का ही समय मिलता है। बेशक इसे सॉल्व करने के लिए स्पीड बहुत जरूरी है। इन टॉपिक्स पर दें ध्यान –
सिम्प्लीफिकेशन/एप्रॉक्सिमेशन
क्वाड्रिक इक्वेशंस
डेटा इंटरप्रेटेशन
मिस्लेनियस अर्थमेटिक क्वश्चंस (एवरेजिस, परसेंटेज, प्रॉबलम ऑन एजिस, प्रॉफिट एंड लॉस, टाइम एंड वर्क, पार्टनरशिप, स्पीड टाइम एंड डिस्टेंस, पाइप्स एंड सिस्टर्न्स, मेंसुरेशन, बोट्स एंड स्ट्रीम्स, प्रोबेबलिटी, मिक्सचर्स एंड एलिगेशन, सिम्पल एंड कंपाउंट इंट्रस्ट आदि)
सिलॉजिस्म
इनइक्वेलिटी
कोडिंग-डीकोडिंग
इनपुट-आउटपुट
सीरीज बेस्ड क्वेशचंस (अल्फान्यूमेरिक और न्यूमेरिक)
मिसलेनियस क्वेशचंस (ब्लड रिलेशंस, डायरेक्शन सेंस, ऑर्डर एंड रैंकिंग आदि) जरूरी बातें : याद रखें इस साल से एसबीआई ने प्रीलिम्स और मेन्स दोनों ही परीक्षा के लिए सेक्शनल कट ऑफ खत्म कर दिया है। वहीं हर गलत जवाब के लिए 1/4 अंक काट लिया जाएगा।