scriptSarkari Naukri 2021: नाविक के पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास जल्द करें अप्लाई | sarkari naukri Indian Navy SSR AA Recruitment 2021 | Patrika News
जॉब्स

Sarkari Naukri 2021: नाविक के पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास जल्द करें अप्लाई

Sarkari Naukri 2021: भारतीय नौसेना ने आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (एसएसआर) के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

Apr 19, 2021 / 04:39 pm

Pratibha Tripathi

sarkari naukri 2021: भारतीय नौसेना में जो उम्मीदवार नौकरी पाने का सपना देख रहे है उनके लिए यह खास खबर है कि नौसेना द्वारा वर्ष 2021 में नौसैनिक (सेलर) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जो उम्मीदवार इस पद को पाने के इच्छुक है वे आधिकारिक वेबसाइट Joinindiannavy.Gov.In पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया का पूरा कर सकते हैं। इंडियन नेवी द्वारा भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर जारी अपडेट के अनुसार, सेलर्स इंट्री – एए-150 और एसएसआर-02/2021 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2021 से शुरू हो सकती है, जो कि 30 अप्रैल तक चलेगी। बता दें कि भारतीय नौसेना द्वारा आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (एसएसआर) के तौर पर नौसैनिकों की भर्ती हर वर्ष सेलर्स इंट्री की प्रक्रिया के माध्यम से की जाती है।

यह भी पढ़ें
-

Sarkari Naukri 2021 : सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्ती, जानिए कब और कहां करें आवेदन

 

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय नौसेना के इस पद को पाने के लिए केवल पुरुष वर्ग ही आवेदन कर सकते है। भारतीय नौसेना SSR भर्ती और AA भर्ती के लिए उम्मीदवार का 12 वीं पास होना जरूरी है। बता दें कि भारतीय नौसेना द्वारा आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (एसएसआर) के तौर पर नौसैनिकों की भर्ती हर वर्ष की जाती है पिछले साल, इस पद के लिए कुल 2700 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया था जिनमें से 2200 (SSR) सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट के लिए और 500 आर्टिफिशर अप्रेंटिस(AA) के लिए थीं।

यह भी पढ़ें
-

Sarkari Naukri 2021: एफसीआई में निकली विभिन्न पदों भर्तियां , जानिए पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

ऐसे होगा चयन
भारतीय सेना में आर्टिफिशर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाता है। और इसके लिए पूरे देश में 31 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाते हैं।
जो उम्मीदवार इस लिखित में सफळ हो जाते है तो उन्हें मेरिट लिस्ट के अनुसार शारीरिक परीक्षण के लिए आमंत्रित जाएगा। इस चरण में सफल घोषित उम्मीदवारों को ही मेडिकल परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है। इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार भारतीय नौसेना की जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विवरण देख सकते हैं जैसे कि विस्तृत योग्यता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, पिछले वर्ष की भर्ती के आधार पर आवेदन प्रक्रिया

यह भी पढ़ें
-

HMT Recruitment 2021: एचएमटी ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्तीयां,आवेदन की लास्ट डेट नजदीक

भारतीय नौसेना SSR AA महत्वपूर्ण तिथियाँ:

ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू: 26 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2021


भारतीय नौसेना एसएसआर एए रिक्ति विवरण
नाविक – सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट भर्ती (SSR)
नाविक – आर्टिफिशर अप्रेंटिस (AA)

शैक्षिक योग्यता

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) – भारतीय नौसेना के इन महत्पूर्ण पदो को पाने के लिए उम्मीदवारों का 12 वीं में मैथ्स और फिजिक्स के साथ केमिस्ट्री या बॉयोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में 60% या इससे अधिक अंकों का होना काफी जरूरी है।
Artificer Apprentice (AA) – इसी प्रक्रार से एए के लिए उम्मीदवार का ,12 वीं मैथ्स और फिजिक्स के साथ पास की केमिस्ट्री या बॉयोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में 60% या इससे अधिक अंकों का होना काफी जरूरी है। साथ ही, उम्मीदवार की आयु आवेदन की तिथि को 17 वर्ष से कम और 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Hindi News / Education News / Jobs / Sarkari Naukri 2021: नाविक के पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास जल्द करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो