आवेदन की शुरुआती तिथि में बदलाव को लेकर
एचपीएसईबी ने अपनी वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। शॉर्ट नोटिस के मुताबिक एप्लीकेशन फॉर्म अब 22 अप्रैल से उपलब्ध होंगे। इच्छुक उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मई, 2021 है। आवेदन करने के इच्छुक व पात्र कैंडिडेट्स, hpseb.in पर जाकर 22 अप्रैल से 18 मई 2021, शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 50 ड्राइवर के पदों पर भर्ती दैनिक वेतन के आधार पर भरी जानी हैं।
आवश्यक योग्यता ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 0वीं कक्षा की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। आवेदक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस और कम से कम 2 वर्ष का वाहन चलाने का प्रैक्टिकल अनुभव होना जरूरी है। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
कैसे करें आवेदन इच्छुक उम्मीदवार एचपीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट hpseb.in पर लॉगइन करना होगा। लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार को जरूरी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
Web Title: Sarkari Naukri HPSEB Driver Recruitment 2021 Application Process