scriptSarkari Naukri: RBI में निकली ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए निकली ढेरों नौकरियां, जल्दी करें अप्लाई | Sarkari Naukri: Apply for government jobs in RBI, other departments | Patrika News
जॉब्स

Sarkari Naukri: RBI में निकली ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए निकली ढेरों नौकरियां, जल्दी करें अप्लाई

Sarkari Naukri: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सर्विसेज बोर्ड (RBI), मुंबई सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।

Oct 03, 2019 / 12:19 pm

सुनील शर्मा

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2019, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy,

Govt Jobs in Hindi

Sarkari Naukri: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सर्विसेज बोर्ड (RBI), मुंबई ने हाल ही ऑफिसर्स ग्रेड-बी के कुल 199 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अभ्यर्थी की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 सितम्बर, 2019 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान या यूनिवर्सिटी से 60 प्रतिशत अंकों से 10वीं व 12वीं और समकक्ष ग्रेड के साथ बैचलर्स डिग्री प्राप्त होनी जरूरी है। न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनेंस में एमबीए व पीजीडीएम डिग्री प्राप्त हो। साथ ही इकोनॉमिक्स में मास्टर्स डिग्री प्राप्त होना जरूरी है।

ये भी पढ़ेः हर महीने कमाएंगे लाखों, बनाएं एथिकल हैकिंग में कॅरियर

ये भी पढ़ेः आजमाएं ये आसान से उपाय तो पक्का मिलेगा प्रमोशन और बढ़िया सैलेरी

चयन : फेस-। व फेस-।। एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं: https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/Content/PDFs/DEPRDSIM2019AA522FF4E0AA4A7982C43E9845E217E7.PDF

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सर्विसेज बोर्ड (RBI), मुंबई सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में के बारे में…

सीएसआइआर – खनिज एवं पदार्थ प्रौद्योगिकी संस्थान, ओडि़शा
पद : साइंटिस्ट, सीनियर साइंटिस्ट, प्रिंसिपल साइंटिस्ट और टेक्नीकल असिस्टेंट (22 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 21 अक्टूबर, 2019

सीएसआइआर- ट्रेडिशनल नॉलेज डिजिटल लाइब्रेरी यूनिट, नई दिल्ली
पद : प्रोजेक्ट असिस्टेंट-III, रिसर्च एसोसिएट-I (21 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 14, 15 व 16 अक्टूबर, 2019

भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून
पद : प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट और प्रोजेक्ट एसोसिएट (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 05 अक्टूबर, 2019

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
पद : जूनियर टेक्नीकल ऑफिसर (200 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 सितम्बर, 2019

केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा
पद : अकाउंट ऑफिसर, एकेडेमिक असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, ऑडिटर, एमटीएस व अन्य पद (55 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 11 अक्टूबर, 2019

Hindi News / Education News / Jobs / Sarkari Naukri: RBI में निकली ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए निकली ढेरों नौकरियां, जल्दी करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो