Click here for Notification शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवार को आवेदन के लिए योग्यता के आधार पर कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं नर्सरी टीचर एजुकेशन कोर्स में एक साल का डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके साथ 10वीं तक पंजाबी विषय पढ़ा होना चाहिए।
आयु सीमा – आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष तक रखी गई है। आरक्षित वर्ग के लिए राज्य सरकार ने नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी है।
आवेदन शुल्क- एससी-एसटी वर्ग के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं सामान्य व अन्य वर्ग के लिए 1000 रुपये। आवेदन करने की तिथि: ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत 24 नवंबर 2020 से हुई थी। मगर बाद में अंतिम तिथि को बढ़ाकर 21 April 2021 कर दिया गया है।
कैसे करें आवेदन सबसे पहले उम्मीदवार वेबसाइट educationrecruitmentboard.com के होमपेज पर जाए। यहां पर अधिसूचना में दूसरे नंबर पर प्री-प्राइमरी टीचरों के लिए भर्तियों की जानकारी दी गई है। इस पर क्लिक करते ही आपकों पंजाबी भाषा में लिखी अधिसूचना मिलेगी। होम पेज पर जाकर आप लेटेस्ट रिक्रूटमेंट के विकल्प पर क्लिक करें।
यहां पर रिजस्ट्रेशन के लिए सभी जानकारियां भरें। यहां पर आपकों अपना नाम, पता, ईमेल आईडी की सभी जानकारियों के साथ आपकों रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद आपको पेमेंट वाले आप्शन में जाकर सारी जानकारियों को देना होगा। यहां पर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट की जा सकती है।