Sarkari Naukri: एनपीसी ने प्रोजेक्ट इंजीनियर्स के पदों पर भर्तियां निकालीं, जल्द करें ऑनलाइन अप्लाई
सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश एसएससी की वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 09 मई 2021 है। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। इनके लिए 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन डिग्री तक वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।Delhi Police Constable Admit Card 2021: कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
अन्य पदों में लॉ ऑफिसर- 01,मेडिकल लैबरोटरी टेक्नीशियन-ग्रेड II-29, जूनियर इंजीनियर-06, स्टेनो टाइपिस्ट-03,लैबरोटरी असिस्टेंट-06, आफ्थैल्मिक ऑफिसर- 02, फार्मासिस्ट एलोपैथिक- 06, हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट कम पीटीआई- 03, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 01, जूनियर ऑफिसर पी एंड ए- 01, जूनियर टेक्नीशियन टेलर मास्टर-01, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल-04, फायरमैन-43, सुपरवाइजर फॉर स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर- 01,क्लर्क-04, लैंग्वेज टीचर- 09, हॉस्टल वार्डन-02, प्रेस डफ्ट्री- 01, अकाउंटेंट- 01, जूनियर इंजीनियर सिविल- 10, डाटा एंट्री ऑपरेटर इमरजेंसी ऑपरेशन- 03-दिव्यांग, फ्रीडम फाइटर का रिश्तेदार या एक्स सर्विसमनै का रिश्तेदार-120 रुपये
-हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल, इडब्लूएस बीपीएल के लिए— 120 रुपये
– महिला अभ्यर्थी- नि:शुल्क