जानिए, इस पद से जुड़ी जरूरी जानकारी – इस पद पर ज्वॉइन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्या 12वीं पास होनी चाहिए, वहीं 18 वर्ष के युवक इन पदों पर आवेदन करने के पात्र होंगे।
– इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा पास होना चाहिए।
– आवेदन प्रक्रिया 03 जुलाई से शुरू हो चुकी है।
– 3 अगस्त तक आखिरी आवेदन कर सकते हैं।
– इस पद के लिए अधिकारिक वेबसाइ www.csbc.bih.nic.in पर क्लिक कर नौकरी से जुड़ी जानकारी लें सकते हैं।
पद रिक्तियां सिपाही कांस्टेबल (होम गार्ड) में 551 पदों में भर्ती व फ्रेशर्स के लिए 250 सीटें और होम गार्ड के लिए 301 सीटें रिक्त हैं। आयु सीमा इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। फ्रेशर्स के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल रखी गई है। वहीं, होम गार्ड के लिए न्यूनतम से अधिकतम आयु 24 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क जारी पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये जमा करने होंगे।
चयन प्रकिया इन पदों पर आवेदित उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। वेतनमान इन पदों पर चयनित आवेदकों को 21,700 से 69,100 प्रतिमाह दिया जाएगा।