कुल पद— 300
पद का नाम— Junior Officer – Marketing & Operations Grade B (Clerical Cadre)
उम्र सीमा— 21 से 27 साल
अप्लाई करने का तरीका— Online
Official Website — www.saraswatbank.com
आवेदन करने की आखिरी तारीख— 4th June 2018
Educational Qualification :
किसी भी मान्य प्राप्त विश्वविदृयालय से फर्स्ट डिविजन के साथ बी.कॉम पास
आवेदन Fees—
intimation plus GST charges मिलाकर 600 रुपए। फीस डेबिट Cards (RuPay / Visa / Master Card/Maestro), Credit Cards, Internet Banking, IMPS, Cash Cards / Mobile Wallets आदि से जमा करवा सकते हैं।
online application 23.5.2018 से 4.6.2018 भरे जा सकते हैं।
सबसे पहले बैंक की वेबसाइट www.saraswatbank.com पर जाएं और भर्ती के विज्ञापन कर क्ल्कि करें। यहां पर दिए गए फॉर्म में अपनी फोटो और चाही गई जानकारियां भरें और FINAL SUBMIT BUTTON पर क्लिक करें। इसके बाद Payment आॅप्शन पर क्ल्कि करें और पेमेंट करते हुए Submit बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट तथा पेमेंट की e-Receipt प्राप्त करें।
Closure of registration of application— 04/06/2018
Closure for editing application details— 04/06/2018
Last date for printing your application— 19/06/2018
Online Fee Payment— 23/05/2018 to 04/06/2018
प्रोबेशन पीरियड के समय – 19,555 रुपए।
प्रोबेशन पीरियड के बाद – 21,100 रुपए।