ध्यान रखें आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 07 जून 2021 है। उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम पास की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एलएलबी, एलएलएम और सीएआईआईबी में से किसी एक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। महाप्रबंधक पद के उम्मीदवार के लए विभागाध्यक्ष के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष प्रतिष्ठित बैंक अनुभव होना जरूरी है। इसी तरह उप महाप्रबंधक पद के लिए भी प्रतिष्ठित बैंक या कानूनी विभाग में हेड या सेकेंड-इन-लाइन के रूप में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। उम्मीदवार की आयु 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 07 जून 2021 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.saraswatbank.com पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार अपन आवेदन पत्र जरूरी दस्ताबेजों के साथ आवेदन पत्र सीलबंद लिफाफे में श्रीमती पर्ल आर वर्गीस, मुख्य महाप्रबंधक, प्रमुख एचआरडी और एसएलसी, सारस्वत सहकारी बैंक लिमिटेड, एकनाथ ठाकुर भवन, प्लॉट नंबर 953, अप्पासाहेब मराठे मार्ग, मुंबई 400 025 के पते पर डाक से भी भेज सकते हैं।
Web Title: Saraswat Bank Recruitment 2021 for Manager Posts