कांग्रेस सरकार संवेदनशीलता से प्रयास करेगी। करीब 2 लाख संविदाकर्मियों को नियमित करने को लेकर उन्होंने कहा, केंद्र प्रवर्तित और राज्य की योजनाओं की स्थिति अलग है। संविदाकर्मियों से जुड़े संघ के ज्ञापन मिल चुके हैं लेकिन समस्या आई तो संघों के प्रतिनिधियों को बैठक में बुलाया जा सकता है। बैठक में समिति के सदस्य चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, शिक्षा राजयमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, खेल राजयमंत्री अशोक चांदना, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, एसीएस वित्त निरंजनकुमार आर्य, एसीएस चिकित्सा रोहितकुमार सिंह, कार्मिक प्रमुख सचिव रोली सिंह, स्कूल शिक्षा के प्रमुख सचिव भास्कर सावंत भी मौजूद थे। महिला बाल विकास राजयमंत्री ममता भूपेश शामिल नहीं हुई।