RSMSSB Recruitment 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पद का नाम: पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक रिक्त पदों की संख्या
गैर-अनुसूचित क्षेत्र- 1000 पद
अनुसूचित क्षेत्र- 310 पद
कुल पद- 1310 शैक्षणिक योग्यता और मानदंड
– अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है।
– अध्यापक शिक्षा राष्ट्रीय परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से दो वर्षीय नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) में प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र।
– देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का व्यवहारिक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृत का ज्ञान होना भी आवश्यक है।
आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2019 को आधार मानकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क: सामान्य और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए, राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए 350 रुपए और समस्त विशेष योग्यजन व राजस्थान के एससी/एसटी वर्ग के लिए 250 रुपए रखा गया है।
वेतनमान: इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 5 के अनुसार वेतन दिया जाएगा। परिवीक्षा काल में राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार नियत पारिश्रमिक देय होगा।
आवेदन प्रक्रिया: अभ्यर्थी
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आॅफिशियल नोटिफिकेशन: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही ‘पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक’ भर्ती 2018 का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां पर
क्लिक करें ।