scriptRRB NTPC 2020: रेलवे में 35208 पदों पर नौकरी का शानदार मौका, इतनी मिलेगी सैलरी | rrb recruitment 2020 7th pay commission RRB NTPC 2020 | Patrika News
जॉब्स

RRB NTPC 2020: रेलवे में 35208 पदों पर नौकरी का शानदार मौका, इतनी मिलेगी सैलरी

-RRB NTPC 2020 : रेलवे भर्ती बोर्ड ( Railway Recruitment Board ) नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरीज ( NTPC ) के तहत 35208 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आरआरबी एनटीपीसी 2020 परीक्षा ( RRB NTPC Exam 2020 ) आयोजित करेगा।-इन पदों में से 24605 पद स्नातक और 10603 पद अंडर ग्रेजुएट पद के लिए होंगे। -इनमें क्लर्क सह टाइपिस्ट ( Clerk Cum Typist ), लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क ( Train Clerk ), स्टेशन मास्टर आदि पद शामिल हैं।

Aug 17, 2020 / 01:53 pm

Naveen

rrb recruitment 2020 7th pay commission RRB NTPC 2020

RRB NTPC 2020: रेलवे में 35208 पदों पर नौकरी का शानदार मौका, इतनी मिलेगी सैलरी

नई दिल्ली।
RRB NTPC 2020 : रेलवे भर्ती बोर्ड ( Railway Recruitment Board ) नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरीज ( NTPC ) के तहत 35208 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आरआरबी एनटीपीसी 2020 परीक्षा ( RRB NTPC Exam 2020 ) आयोजित करेगा इन पदों में से 24605 पद स्नातक और 10603 पद अंडर ग्रेजुएट पद के लिए होंगे। इनमें क्लर्क सह टाइपिस्ट ( Clerk Cum Typist ), लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क ( Train Clerk ), कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफ़िक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्शियल एप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर आदि पद शामिल हैं। रेलवे बोर्ड जल्द ही इन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा।

अगले महीने जारी होंगे एडमिट कार्ड ( RRB NTPC 2020 Admit Card )
खबरों के मुताबिक, रेलवे अगले माह एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। अभ्यर्थी RRB की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि RRB NTPC भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 28 फरवरी 2019 को आई थी। इस पदों के लिए 1 मार्च 2019 से 31 मार्च 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

कुल 35208 पदों पर भर्ती
बता दें कि RRB 35208 पदों पर भर्ती कर रहा है। इनमें Trains Clerk पर 592 भर्तियां होंगी। Trains Clerk का शुरुआती वेतन 7वें वेतन आयोग के तहत Level 2 यानि कि 19900 रुपए होगा। इसके लिए 12वीं पास होना जरूरी है। इसमें 18 से 30 साल के कैंडिडेट ने आवेदन किया है। आपको बता दें कि रेलवे ने Cbt -1 को स्थगित कर दिया था। लेकिन, अब इसे नए शेड्यूल के साथ वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। रेलवे ने कहा है कि उम्मीदवार को RRB NTPC परीक्षा तारीख और एडमिट कार्ड की जानकारी RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से देखते रहें।

ऑनलाइन होगी परीक्षा ( Railway Online Exam )
RRB NTPC भर्ती कंप्यूटर आधारित होगी। पहले चरण में टेस्ट (CBT-1), दूसरे चरण के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-2), टाइपिंग स्किल टेस्ट / कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (जैसा कि लागू होता है) और दस्तावेज़ की चेकिंग/ मेडिकल परीक्षा होगी।

Hindi News / Education News / Jobs / RRB NTPC 2020: रेलवे में 35208 पदों पर नौकरी का शानदार मौका, इतनी मिलेगी सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो