scriptRRB Railways Paramedical Recruitment 2019 : चयनित उम्मीदवारों की Provisional फाइनल लिस्ट जारी | RRB Railways Paramedical Recruitment 2019 : provisional list released | Patrika News
जॉब्स

RRB Railways Paramedical Recruitment 2019 : चयनित उम्मीदवारों की Provisional फाइनल लिस्ट जारी

RRB Railways Paramedical Recruitment 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) (RRB) ने पैरामेडिकल श्रेणियों के लिए अंतिम पैनल जारी कर दिया। उम्मीदवार सभी क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से लिस्ट की जांच कर सकते हैं।

Oct 19, 2019 / 02:13 pm

जमील खान

RRB Railways Paramedical Recruitment 2019

RRB Railways Paramedical Recruitment 2019

RRB Railways Paramedical Recruitment 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) (RRB) ने पैरामेडिकल श्रेणियों के लिए अंतिम पैनल जारी कर दिया। उम्मीदवार सभी क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से लिस्ट की जांच कर सकते हैं। बोर्ड स्वास्थ्य और मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड-III (NCR), स्वास्थ्य और मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड-III (NR), फार्मासिस्ट ग्रेड III (NCR), फार्मासिस्ट ग्रेड-III (NR), फार्मासिस्ट ग्रेड-III (DLW) और लेडी हेल्थ विजिटर (DLW) पदों के लिए provisional पैनल जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

RRB Railways Paramedical Recruitment 2019 : ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट
-आधिकारिक वेबसाइट rrbald.gov.in पर लॉग इन करें

-download result link पर क्लिक करें

-उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी पीडीएफ फाइल

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

उल्लेखनीय है कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1 हजार 937 पदों को भरा जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (computer based test) (CBT) का आयोजन 5 से 8 अगस्त तक आयोजित की गई थी। वहीं, दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 21 से 23 सितंबर, 2019 तक आयोजित की गई थी।

Hindi News / Education News / Jobs / RRB Railways Paramedical Recruitment 2019 : चयनित उम्मीदवारों की Provisional फाइनल लिस्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो