RRB JE CBT 2 answer key 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘download answer sheet’ link क्लिक करें
-आंसर की के साथ स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी आंसर की
-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त से 1 सितंबर, 2019 तक आयोजित किया गया था। चूंकी फाइनल आंसर की जारी हो चुकी हैं, उम्मीदवार जल्द ही अपने रिजल्ट के आने की उम्मीद कर सकते हैं। जो उम्मीदवार सीबीटी 2 में सफल होंगे, उन्हें साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को जूनियर इंजीनियिर, जूनियर इंजीनियर (आइटी), डिपो सामग्री अधीक्षक (depot material superintendent) और रासायनिक एवं धातुकर्म सहायक के 13 हजार 538 पदों के लिए नौकरी पर रखा जाएगा।