scriptRRB Loco Pilot, Technicians recruitment, 10वीं पास युवाअों के लिए लोको पायलट एवं टेक्नीशियन के 27019 पदों पर भर्ती | RRB Loco Pilot, Technicians recruitment 2018, Apply for 27019 posts | Patrika News
जॉब्स

RRB Loco Pilot, Technicians recruitment, 10वीं पास युवाअों के लिए लोको पायलट एवं टेक्नीशियन के 27019 पदों पर भर्ती

RRB Loco Pilot, Technicians recruitment, रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB ) ने लोको पायलट एवं टेक्नीशियन के 27019 पदों पर भर्ती के लिए

Feb 03, 2018 / 12:30 pm

युवराज सिंह

RRB Loco Pilot
RRB Loco Pilot, Technicians recruitment, रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB ) ने लोको पायलट एवं टेक्नीशियन के 27019 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के तहत 05 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB ) में रिक्त पदों का विवरण:

कुल पद- 27019

असिस्टेंट लोको पायलट – 17849 पद

टेक्नीशियन – 9170 पद

रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB ) में रिक्त पदों का वेतनमान: पे स्केल- 19900 प्रति माह+ अन्य अलाउंस
Railway recruitment control board vacancy


Railway recruitment control board में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता:

लोको पायलट- 10वीं पास के साथ आईटीआई कोर्स पूरा होना या डिप्लोमा/डिग्री (इंजीनियरिंग) में होना आवश्यक है। टेक्नीशियन-10वीं पास के साथ आईटीआई कोर्स पूरा होना या फिजिक्स एवं केमिस्ट्री विषय के साथ 12वीं पास होना या डिप्लोमा/डिग्री (इंजीनियरिंग) होना आवश्यक है।
Indian Railways Recruitment for 27019 Asst Loco Pilot posts

आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2018 के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 05 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि- 03 फरवरी 2018
आवेदन की अंतिम तिथि- 05 मार्च 2018
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चालान जमा करने की तिथि- 05 मार्च 2018
पोस्ट ऑफिस चालान जमा करने की तिथि- 03 मार्च 2018
Railway recruitment board vacancies notification 2018:

RRB Loco Pilot, Technicians recruitment, रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB ) ने लोको पायलट एवं टेक्नीशियन के 27019 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
परिचयः

भारतीय रेल में रिक्त पदों की भर्ती रेलवे भर्ती बोर्डों (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड / आरआरबी) के माध्यम से की जाती है। इस समय पूरे भारत में कुल 19 रेलवे भर्ती बोर्ड क्रियाशील हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड के उद्देश्यः
यह रेलवे भर्ती बोर्ड समय समय पर विस्तारित हुई नीतियों के आधार पर निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए गठित हुआ है।

– विद्यमान रेलवे भर्ती बोर्डस के काम के बोझ को समेकित बनाना।
– भर्ती प्रक्रिया में सरलता लाना।

– भर्ती एजेंसी को दूरस्थ इलाके में रहने वाले उम्मीदवारों के करीब लाना।

– अखिल भारतीय स्तर पर भर्ती करना।

Hindi News / Education News / Jobs / RRB Loco Pilot, Technicians recruitment, 10वीं पास युवाअों के लिए लोको पायलट एवं टेक्नीशियन के 27019 पदों पर भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो